हर घर में घर के अंदर और बाहर की साफ-सफाई के लिए झाड़ू का इस्तेमाल किया जाता है । हिंदू धर्म में झाड़ू का संबंध धन और वैभव की देवी माता लक्ष्मी से होता है। झाड़ू को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है। यही कारण है कि घर पर झाड़ू रखने के साथ ही इसे फेंकते समय भी कुछ बातों को ध्यान में रखना आवश्यक होता है।
पुरानी झाड़ू को घर से बाहर इस प्रकार फेके |
Purani jhadu ko fekne ke niyam |
समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
झाड़ू को माता लक्ष्मी जी का प्रतीक माना जाता है -
झाड़ू का संबंध माता लक्ष्मी से होता है, इसलिए झाड़ू को पैर लगाना वर्जित माना जाता है। इसलिए दीपावली के मौके पर नई झाड़ू खरीदकर उसकी पूजा करने का भी प्राविधान प्रचलित है।घर पर नियमानुसार झाड़ू रखने से सुख-समृद्धि बनी रहती है। लेकिन, इस्तेमाल के बाद जब झाड़ू खराब हो जाती है ,तो लोग उसे घर से बाहर फेंक देते हैं। हालांकि, घर पर पुरानी या टूटी-फूटी झाड़ू रखनी भी नहीं चाहिए। मान्यता है कि इससे घर पर नकारात्मकता आती है, लेकिन ज्योतिष शास्त्र में पुरानी झाड़ू फेंकने के नियम के बारे में बताया गया है।
झाड़ू को भूलकर भी इस दिन नहीं फेकना चाहिए -
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पुरानी झाड़ू को कभी भी शुक्रवार और गुरुवार के दिन घर से बाहर नहीं फेंकना चाहिए । इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और ऐसे घर पर वह कभी वास नहीं करतीं।
पुरानी झाड़ू को फेकते समय महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखें -
पुरानी झाड़ू को फेकते समय इन महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए। झाड़ू चाहे कितनी भी पुरानी या खराब क्यों न हो गई हो, लेकिन इसे कभी भी गंदगी वाले जगह जैसे नाले आदि के पास नहीं फेकने चाहिए।जहां पेड़ हो वहां भी झाड़ू नहीं फेंकनी चाहिए। पुरानी झाड़ू फेंकने के लिए ऐसी जगह चुनें जहां किसी का पैर से नहीं लगे। झाड़ू को हमेशा किसी चीज में लपेटकर या छिपाकर ही फेंकना उचित होता है। झाड़ू पुरानी हो जाने पर उसे जलाना नहीं चाहिए । ऐसा करना बहुत अशुभ माना जाता है।
पुरानी झाड़ू फेकने के लिए शुभ दिन -
पुरानी झाड़ू को फेंकने के लिए अमावस्या और शनिवार का दिन शुभ माना जाता है। आप टूटी-फूटी या पुरानी झाड़ू को शनिवार और अमावस्या के दिन बाहर फेंक सकते हैं। शास्त्रों के अनुसार, इस दिन पुरानी झाड़ू फेंकने से घर से वास्तु दोष भी दूर होते हैं।
पुरानी झाड़ू फेकने से सम्बंधित हमारा यह लेख आप लोगों को कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताये।
0 comments:
Post a Comment