मटर के फायदे और नुकसान/matar ke fayde aur nuksan

 मटर का परिचय - introduction of peas

 मटर का वानस्पतिक नाम पायसम सेटाईवम है।मटर का पौधा फैबेसी कुल का का पौधा है।मटर को अंग्रेजी में ( peas)  पीस कहते हैं। मटर भी ठंड के समय में मिलने वाली सबसे लोकप्रिय सब्जी है। इसका प्रयोग लोग कई प्रकार के व्यंजनो में बहुत शौक से करते हैं। लोग मटर की फली को खाना पसंद तो करते हैं लेकिन उन्हें यह भ्रम रहता है कि इसमें स्वास्थ्यवर्धक गुण होते हैं या नहीं। लेकिन हम आपको बताना चाहते हैं कि इसमें भी कई सेहतमंद गुण होते हैं।

मटर के फायदे और नुकसान

हरी मटर की फली 2 से 4 इंच के आकर की होती है। इसके अंदर के दानो का प्रयोग ही हम खाने के रूप में करते हैं। इन्हें किसी भी तरह से खाया जा सकता है जैसे कच्चा , भूनकर, पकाकर। मटर हमारे शरीर और स्वास्थ्य दोनों के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है। डाइयिटेशियन भी मटर को अपने आहार में शामिल करने की सलाह देते हैं।

 मटर हृदय रोगों के लिए फायदेमंद - peas beneficial for heart disease 

दिल और हृदय के रोग से पीड़ित व्यक्तियों के लिए भी मटर का सेवन बहुत ही लाभकारी होता है। इसके सेवन से हम हार्ट की बीमारियों से दूर रहते हैं। मटर में सूजन को कम करने वेल और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जिससे शरीर दिल से संबंधित कई प्रकार की बीमारियों से दूर रहता है। साथ ही हाई ब्लड प्रेशर और हार्ट अटॅक का ख़तरा भी कम हो जाता है। 

मटर कैंसर के लिए उपयोगी - peas useful for cancer 

मटर में एंटी कैंसर गुण भी होते हैं जो कि शरीर को कई प्रकार के ख़तरे से बचाते हैं। इसमें मौजूद कौमेस्ट्रॉल, शरीर को कैंसर से लड़ने की शक्ति देता है। इसलिए हर दिन मटर का सेवन करने से शरीर से सभी विषैले पदार्थ और  कैंसर होने वाले पदार्थों  को दूर करने में मदद करता है।

मटर चेहरे पर रौनक के लिए उपयोगी - peas useful for glowing in the face 

मटर हमारे चेहरे के लिए एक प्राकृतिक स्क्रब की तरह काम करता है जिससे हमारी त्वचा जवान और सुंदर दिखाई देती है। इसके साथ ही इसमें उपस्थित फ्लावोनोइड्स, केरोटीन हमारे शरीर को जवान और एनर्जी से भरपूर बनाने में मदद करते हैं। मटर में एंटीऑक्सीडेंट का गुण शरीर को चुस्त और दुरस्त बनाने में मदद करता है।

चेहरे के लिए इसका प्रयोग करने के लिए मटर की कुछ फलियों को पानी में उबाल लें फिर इसे पीसकर इसका लेप बना लें। फिर इस लेप से अपने चेहरे को रगड़ें और 15 से 20 मिनट के बाद चेहरे को धो लें। ऐसा करने से चेहरे की खोई हुई चमक वापस आती है और चेहरे से धूल, मिट्टी और गंदगी दूर होती है।

इसके अलावा दूध में उबली हुई मटर और संतरे के छिलके को अच्छी तरह से पीसकर उबटन बनाएं और चेहरे पर अच्छे से रगदेन। इससे चेहरे का रंग साफ होता है, झाईयां और दाग-धब्बे भी दूर होते हैं।

मटर बालों के लिए फायदेमंद - peas beneficial for hair growth 

मटर में उपस्थित विटामिन सी बालों को झड़ने से रोकता है और रूखे बालों की देखभाल में मदद करता है। साथ ही इसमें उपस्थित विटामिन ब 6, ब 12 और फोलिक एसिड लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण में मदद करता है। इससे ऑक्सीजन की मात्रा सिर तक पहुच पाती है और बालों के बढ़ने की गति बढ़ती है जिससे बाल लंबे होते हैं और बालों का झड़ना कम होता है।

मटर मधुमेह के लिए फायदेमंद - peas beneficial for diabetes 

मधुमेह रोग से पीड़ित व्यक्तियों के लिए मटर बहुत ही फायदेमंद होती है। मटर की फली में बहुत अधिक मात्रा में फाइबर और प्रोटीन पाया जाता है जो कि हमारे शरीर के खून में शर्करा की मात्रा को नियंत्रित करने में मदद करता है, जिससे डाइयबिटीज में आराम मिलता है।

मटर हड्डियों की मजबूती के लिए उपयोगी - peas useful for osteoporosis 

मटर में विटामिन K भरपूर मात्रा में उपस्थित होता है जो कि शरीर की हड्डियों को मजबूती प्रदान करता है। इसके अलावा यह हड्डियों में होने वाले ऑस्टियोपोरोसिस के ख़तरे से भी दूर रखता है। इसका मतलब यही है कि हरी मटर हड्डियों की सुरक्षा के लिए काम करती है।

मटर कोलेस्ट्रॉल के लिए फायदेमंद - peas beneficial for cholesterol 

हरी मटर का सेवन हमारे शरीर में कोलेस्ट्रॉल के लेवल को नियंत्रित करने में मदद करता है। इसमें ऐसे स्वास्थ्यवर्धक गुण होते हैं जो कि कोलेस्ट्रॉल के लेवल को बढ़ने नहीं देता है, साथ ही यह शरीर से ट्राइग्लिसराइड्स के स्तर को बढ़ने नहीं देता है। इसके साथ ही इसके सेवन से ब्लड में कोलेस्ट्रॉल का लेवल संतुलित रहता है और हम कई प्रकार की बीमारियों से दूर रहते हैं।

मटर वजन कम करने के लिए उपयोगी - peas useful for weight loss 

वजन को कम करने के लिए किसी भी प्रकार की मेहनत करने के बजाए मटर का सेवन करना लाभकारी होता है। इसमे उच्च मात्रा में फाइबर होता है साथ ही कम कलौरी और कम फ़ैट होता है जो कि हमारे शरीर के वजन को कम करने में सहायक होता है। सुबह नाश्ते में इसका सेवन करने से, इसमें उपस्थति फाइबर से दिन भर हमें एनर्जी से भरा हुआ महसूस होता है।

मटर प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए उपयोगी - peas useful for immunity  system growth 

हरी मटर की फली में लोहा, ज़िंक, मैंगनीज, कॉपर की भी अधिक मात्रा होती है जो कि शरीर को कई प्रकार की बीमारियों से बचाने में मदद करता है। इसके अलावा इसमें एंटीऑक्सीडेंट का गुण भी होता है जो कि शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है जिससे शरीर बीमारियों से लड़ सकें।

मटर गठिया के लिए फायदेमंद - peas beneficial for arthritis  

विटामिन K की मौजूदगी के कारण मटर गठिया और  अल्जाइमर का उपचार कर सकता है। मटर में एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते है जो जोड़ों और श्वसन मार्ग की सूजन को कम करने में सहायक होते हैं।  अल्जाइमर और गठिया के रोगीयों को नियमित रूप से मटर का सेवन करना चाहिए। यह दर्द और सूजन को कम करने  के साथ ही मस्तिष्‍क में न्‍यूरोनल क्षति को सीमित कर सकता है।

मटर के नुकसान इस प्रकार हैं - 

  • यदि मटर को आवश्यकता सेअधिक मात्रा में खाया जाएँ तो यह पाचन के लिए अच्छा नहीं होता है।और पेट में दर्द और दस्त जैसी समस्यायें हो सकती हैं।
  • इसको खाने से शरीर में गैस बनना, डकार आना, कब्ज रहना, पेट फूलना आदि समस्या होती है। 
  • पेट की समस्या होने पर हरी मटर का सेवन करने से बचें, इसके अलावा कब्ज से ग्रसित स्त्री-पुरूषों को मटर का सेवन नहीं करना चाहिए और अधिक मटर खाने से बच्चों में पेट की समस्या उत्पन हो जाती है।
  • यदि आप किसी विशेष प्रकार की दवाओं का सेवन कर रहे हैं, तो औषधीय उद्देश्‍य के लिए मटर का सेवन करने से पहले अपने डॉक्‍टर से सलाह लें।
  • गर्भवती और स्‍तन पान कराने वाली महिलाओं को मटर का अधिक मात्रा में सेवन करने से पहले अपने डॉक्‍टर से सलाह लेना आवश्‍यक है।
  • कुछ लोगों को मटर का उपभोग करने पर  एलर्जी की प्रतिक्रियाएं हो सकती है। इसलिए किसी भी प्रकार की समस्‍या होने पर इसका सेवन बंद कर दें और डॉक्‍टर से सलाह लें।
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment